लखनऊ, नवम्बर 5 -- ट्रेनों में पानी नहीं व शौचालय तक गंदे हैं। ऐसे में घंटों की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। परेशान हाल यात्री रेलवे को शिकायत कर रहे हैं, समाधान न होने पर उनमें नाराजगी है। जम्मू-भागलपुर एक्सप्रेस के यात्री उत्कर्ष ठाकुर ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री सहित अन्य अधिकारियों के एक्स पर की पोस्ट में बताया कि वह ट्रेन नंबर 15098 की स्लीपर क्लास की बोगी एस-1 में सफर कर रहे हैं। उनके कोच में 12 घंटे से पानी नहीं है। शौचालयों में काफी गंदगी है, जिससे उसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है। कहा कि उनका सफर काफी लंबा है। ऐसे में काफी दिक्कत हो रही है। ट्रेन नंबर 04097 पूजा स्पेशल से दिल्ली जा रहे सिद्धार्थ कुमार ने शौचालय की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। रेलवे को शिकायत कर सफाई करवाने का अनुरोध किया है। कहा कि अटेंडेंट...