जमशेदपुर, मई 30 -- ट्रेनों में पथराव करने वाले दो नाबालिग समेत तीन लोगों को बालेश्वर और हिजली आरपीएफ पोस्ट ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण साहू बालेश्वर जिले के नयापाड़ा का रहने वाला है। वहीं दो नाबालिग भी इसमें शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसके द्वारा ट्रेन की गेट पर बैठकर सफर करने वाले लोगों का मोबाइल छीनते थे और कई बार ट्रेनों में पथराव भी किया है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...