रांची, सितम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा का असर अब रेलवे में दिखना शुरू हो गया है। रांची से प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी के बर्थ भर गए हैं। आसानी से अब आरक्षित टिकट मिलना मुश्किल है। विशेषकर हावड़ा को जाने वाली सभी श्रेणियों की ट्रेनों में शनिवार से आरक्षित बर्थ नहीं मिल रहा है। सभी बर्थ पूर्व में आरक्षित होकर भर गई है। हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में 27 से 29 सितंबर तक बर्थ बिल्कुल खाली नहीं है। ऐसी ही स्थिति रांची से पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों की है। यहां भी सभी आरक्षित बर्थ इस अवधि में खाली नहीं हैं। पूजा फेस्टिवल को लेकर रांची से अन्य जगहों की लंबी दूरी की ट्रेनों में पूजा की अवधि में आरक्षित बर्थ भी मुश्क...