हापुड़, मार्च 2 -- होली पर्व मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अधिकांश ट्रेनों में सीटे फुल हो चुकी है। सद्भावना एक्सप्रेस, पद्मावत, काशी विश्वनाथ सहित कई ट्रेनों में वेटिंग 100 सीटों के पार पहुंच गई है। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। एक स्पेशल ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। होली के मद्देनजर ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारा मारी मची हुई है। रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी एक स्पेशल ट्रेन को ठहराव भी दिया है, लेकिन अन्य ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। दिल्ली से रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो अप डाउन छह फेरे लेगी। दिल्ली से रक्सौल के लिए छह, 13 और 20 मार्च को ट्रेन का संचालन होगा। रात्रि में ००:53 बजे हाप...