हरिद्वार, सितम्बर 25 -- Train Booking: इस साल त्योहारी सीजन उत्तराखंड से दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनों में दो महीने बाद की एडवांस टिकट बुकिंग मिल रही है। साथ ही बस अड्डे पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 72 ट्रेनों की आवाजाही होती है। इन 72 ट्रेनों में करीब 60 ट्रेनों में टिकट आगामी दो महीने तक फुल बुक हो चुके हैं। दो महीने बाद की टिकट यात्रियों को मिल रही है। करीब 12 ट्रेनों में यात्रियों के लिए टिकट उपलब्ध हैं। टिकटों की एडवांस बुकिंग की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह भी पढ़ें- छह दिनों के अंदर पटना मेट्रो का उद्घाटन, सरकार ने कहा- सितंबर में ही च...