मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पैरालंपिक खिलाड़ी व माड़ीपुर निवासी अभ्युदय शरण ने रेल मंत्री से ट्रेनों में दिव्यांगों का डिब्बा बीच में लगावाने की मांग की है। इस संबंध में अभ्युदय ने शनिवार को एक पत्र स्पीड पोस्ट से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा कि वर्तमान में ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिए डिब्बे या तो आगे होते हैं या फिर पीछे। इससे यात्रा के दौरान पानी या खाद्य पदार्थ खरीने में परेशानी होती है। डिब्बे पीछे होने से वे स्टॉल तक नहीं पहुंच पाते हैं। अगर रैक के बीच में दिव्यांगजनों का डिब्बा जोड़ा जाए तो उनकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले दिव्यांगजन को सहुलियत होगी। वंदे भारत स्पीलर के परिचालन को लिखा पत्र इधर, जेडआरयूसीसी पूर्व मध्य रेलवे हरिराम मिश्रा ने पू...