जहानाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू होते ही दो से तीन घंटे में भर जा रही सभी सीटें स्पेशल ट्रेन चलाये जाने के बाद ही परदेश से घर लौटने में हो पाएगी सुविधा जहानाबाद, निज संवाददाता। त्योहार पर परदेस से घर आने वाले लोगों के लिए ट्रेनों में सीट कंफर्म नहीं हो रहा है। जी हां, दूसरे प्रदेशों से बिहार आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में अगले दो महीने तक सीट फुल बताया जाता है। यहां तक कि वेटिंग भी लंबा चल रहा है। दिल्ली, पंजाब, चेन्नई, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, राजस्थान रूट में चलने वाली ट्रेनों में अधिकांश में सीट आगामी नवंबर माह तक नहीं मिल रही है। नॉर्थ ईस्ट, पूर्वा, संपूर्ण क्रांति, बागमती, महाबोधि, पुरुषोत्तम, तेजस राजधानी आदि ट्रेनों में दो माह तक सीट की उपलब्धता नहीं बताई जा रही है। जिससे लोगों को दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा पर...