वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर शनिवार को पूरे दिन अतिरिक्त सतर्कता रही। कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने फ्लैग मार्च किया। यात्रियों के सामान की तलाशी और संदिग्धों से पूछताछ की गई। शाम को सीजफायर की घोषणा के बाद भी सुरक्षाबल ढीले नहीं पड़े। उनकी मुस्तैदी ज्यों की त्यों रही। शनिवार को दिन में सारनाथ एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, दानापुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया। प्लेटफार्मों, यात्री हालों और सर्कुलेटिंग एरिया में जवानों की पैनी नजर रही। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में कैंट तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमा...