लखनऊ, जून 15 -- भीषण गर्मी में बोगियों में ठसाठस भीड़ और पानी की किल्लत से यात्री परेशान चल रहे हैं। अब ट्रेनों में ततैया और कॉकरोच भी यात्रियों के लिए परेशानी के सबब बन गए हैं। वीआईपी ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत के यात्री ततैया तो छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस के यात्री कॉकरोच से परेशान हो रहे हैं। इन ट्रेनों के यात्रियों डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर ततैया और कॉकरोच से निजात दिलाने का अनुरोध किया। वंदे भारत से बनारस से दिल्ली की यात्रा कर रहे एक यात्री ने कोच सी-3 में ततैया के घुस आने को लेकर पोस्ट किया है। डीआरएम को किए पोस्ट में कहा है कि अटेंडेंट को बताया गया पर कोई सुन नहीं रहा है। ततैया किसी को काट कर नुकसान पहुंचाए, इससे पहले ही इसे कोच से निकलवाने की व्यवस्था करिए। बताया कि काफी देर से ततैया कोच में इधर-उधर मंडरा रही है। यात्री उससे बचने...