धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता महाकुम्भ का अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि को है। इसके साथ ही 45 दिनों के महाकुम्भ का समापन हो जाएगा। महाकुम्भ स्नान को अब महज छह दिन ही शेष बचे हैं। जैसे-जैसे समापन तिथि नजदीक आ रही है, महाकुम्भ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज ही नहीं, बल्कि सभी स्टेशनों पर भीड़ मैनेजमेंट के लिए रेलवे और स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है। बावजूद ट्रेनों की स्थिति असमान्य है। प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में स्थिति बदतर है। प्रयागराज से लौटे मनईटांड़ के नीरज प्रसाद बताते हैं कि थर्ड एसी में परिवार समेत जाने का टिकट था, लेकिन ट्रेन में सामान्य यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि अपनी ही सीट...