गया, फरवरी 18 -- महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों की गया जंक्शन पर उमड़ी भीड़ के बीच विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है। इस टिकट चेकिंग अभियान में शामिल टीटीई को टिकट जांच करने में पसीने छूट रहे हैं। भीषण भीड़ के बीच यात्रियों से टिकट की जांच करना काफी मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। बावजूद टिकट चेकिंग स्टाफ टिकट चेकिंग में जुट हुए गए हैं। टिकट जांच अभियान में खुद टिकट निरीक्षक (प्रशासन) आरआर सिन्हा लगे हुए हैं और शांतिपूर्ण वारावरण बनाते हुए यात्रियों के टिकट जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...