जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर रविवार को आधा दर्जन ट्रेनों में खड़गपुर स्टेशन से विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया अभियान के दौरान रेलवे प्रावधान के खिलाफ यात्रा और बिना टिकट यात्रा के 345 मामले पकड़े गए। इससे रेलवे अधिनियम के तहत सभी से 2 लाख 16 हजार 140 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इससे पूर्व विशेष जांच के दौरान 75 बिना टिकट यात्रियों से 52 हजार 345 रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच में बिना टिकट यात्रा, जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में चढ़ने और टिकट की क्षमता से अधिक सामान लेकर यात्रा करने वालों पर कार्रवाई होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...