धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दीपावली के बाद और छठ महापर्व से पहले धनबाद आनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग के लिए होड़ मची हुई है। उसी दरम्यान धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी बुकिंग तेज है। 60 दिन पहले एडवांस टिकट (ओपनिंग) की भीड़ आईआरसीटीसी की बुकिंग लाइन पर इस कदर हावी है कि रविवार की सुबह आठ बजते ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट क्रैश (ठप) हो गई। साइट क्रैश होने से लाखों यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। करीब 8.21 बजे आईआरसीटीसी एप और वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई। हालांकि तब तक सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में ओपनिंग टिकट बुक हो चुकी थीं। रेलवे लगातार आईआरसीटीसी की वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने का दावा करता रहा है, लेकिन छठ महापर्व पर अपने घर जानेवालों की भीड़ ने जब एक साथ कंफर्म टिकट के लिए एडवांस बुकिंग में जोर लगाया तो रेलवे के दावो...