मथुरा, नवम्बर 22 -- ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो शातिरों को जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से यात्रियों के पास से चोरी किए गए 17 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ट्रेनों में होने वाली आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष चेकिंग टीम गठित की गई है। टीम शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर आगरा एंड की ओर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनके तलाशी ली। उनके पास से बैग में रखे 17 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम कलवा पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द निवासी सिगपुरी मौहल्ला गणेश बाग थाना राया मथुरा व भोला उर्फ राजकुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी प्रीति बिहार, लक्ष्मी नगर, अम...