प्रयागराज, जून 23 -- ट्रेनों में महिलाओं के पर्स से गहने चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रामबाग जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में वांछित बिहार निवासी सुमन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सोने की चेन, जिस पर दिल का लोगो बना था, सात अंगूठी, तीन बाली बरामद की गई है। इसकी कीमत करीब 4.30 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि सुमन को रोहतास से गिरफ्तार करके वहां पर कोर्ट में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड पर महिला पुलिस के साथ सुमन को प्रयागराज लाया गया था। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले चौरी चौरा एक्सप्रेस में चोरी के आरोप में दो महिलाएं पकड़ी गई थीं। सुमन ज्वेलरी लेकर फरार हो गई थी। जीआरपी ने उसे वांछित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...