सहारनपुर, नवम्बर 17 -- जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का आईफोन बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 50 हजा रुपये है। जीआरपी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह बताया कि रेलवे स्टेशन गश्त के दौरान सराय हिसामुद्दीन निवासी सोहेल को पकड़ा है, जिसके पास से 50 हजार रुपये कीमत का आईफोन बरामद हुआ है। आरोपी का लंबा अपराधिक इतिहास है। आरोपी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता था। आरोपी ने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...