प्रयागराज, जून 24 -- ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में प्रयागराज जीआरपी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उस पर 26 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी के गहने और मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक के पास से शानू उर्फ शान मोहम्मद निवासी सोरांव को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का मंगलसूत्र और मोबाइल बरामद हुआ। उसे जेल भेज दिया। उसके खिलाफ 2015 से लेकर अब तक जीआरपी थाने में कुल 26 मामले दर्ज हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...