बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में यात्रियों के बैग, मोबाइल आदि सामान चोरी करने वाले एक शातिर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बाराबंकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं। जीआरपी बाराबंकी के उपनिरीक्षक रजनीश वर्मा हेडकास्टेबल अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, सिपाही इंद्रजीत व मिलिन्द कुमार के साथ शनिवार की शाम गस्त पर थे। इसी दौरान प्लेटफार्म एक पर पूर्वी आउटर की ओर एक संदिग्ध युवक बैठा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन सिपाहियों ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ल पुत्र गंगोत्री प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम पहलवारा कोतवाली नगर बलरामपुर के रूप में हुई। आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। आरोपी ने ...