बरेली, मई 1 -- सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में किशोरी से रेप के आरोपी कासगंज में थाना सोरों के गांव मानपुर नगरिया निवासी चंद्रकेश कश्यप को जीआरपी ने बुधवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। आरोपी अभ्यस्त अपराधी है, वह ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बता दें कि एटा के एक गांव में रहने वाली किशोरी 27 मार्च को पूर्णागिरि मेले से वापस आ रही थी। इसी दौरान सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में उसके साथ रेप किया गया। लहूलुहान हालत में किशोरी जीआरपी थाने पहुंची तो उसका उपचार कराया गया और इसमें रेप की पुष्टि हुई। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने मामले के खुलासे को टीमें गठित की थीं। बुधवार को एसपी जीआरपी ने पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी चंद्रकेश कश्यप आदतन...