कानपुर, अक्टूबर 14 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता ट्रेनों में चेन पुलिंग करने के मामले में कानपुर सेंट्रल टॉप पर है। पिछले छह महीने में कानपुर परिक्षेत्र में चेन पुलिंग के 443 मामले पकड़े गए। एसीपी के आरोप में इतने ही लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद ही कुछ लोग बीच में उतरने के लिए चेन पुलिंग कर देते हैं। इससे ट्रेनें लेट होने के साथ ही आपराधिक घटना का अंदेशा भी बना रहता है। कानपुर परिक्षेत्र में दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने पर पनकी से लेकर उन्नाव के बीच और फर्रुखाबाद रूट पर रावतपुर से लेकर मंधना के आगे तक सबसे ज्यादा चेन पुलिंग की वारदातें होती हैं। कभी-कभी रात के वक्त भी चेन पुलिंग कर दी जाती है और चेन खींचने वाला गेट खोलकर उतर जाता है लेकिन इससे आपराधिक वारदात का खतरा बना रहता है। सुनसान इलाके में कोई...