धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भारतीय रेलवे अभी छठ की भीड़ प्रबंधन में व्यस्त है। 28 अक्तूबर से छठ पर्व पर अपने-अपने घर आए लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू होगा। छठ में बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों में ऐतिहासिक भीड़ रही। छठ महापर्व के बीच अभी से ट्रेनों में दिसंबर अंत की बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो गई है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाली ठंड की छुट्टियों को लेकर धनबाद के लोग अभी से सैर-सपाटे का प्लान बना रहे हैं। पर्यटन स्थल जाने वाली ट्रेनों में ठंड की छुट्टियों के लिए बुकिंग तेज हो गई है। धनबाद होकर चलने वाली जम्मूतवी, कामाख्या और ऋषिकेश की ट्रेनों में तेजी से बुकिंग हो रही है। पंजाब और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग लाइन खुलते ही सभी सीट बुक हो जा रही हैं। इसके अलावा धनबाद से महानगर जानेवाली ट्रेनों में भी दिसंबर...