गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। अधिकारियों के निर्देश पर छह दिसंबर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार की रात में दिलदारनगर थाना के निरीक्षक प्रभारी योगेन्द्र सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी जैदान सिंह ने संयुक्त रूप से जवानों के साथ बाजार, सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर हाल, साईकिल स्टैंड, रेलवे प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। इस दौरान अप और डाउन में आने जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग व सघन तलाशी लेकर सुरक्षा का जायजा लिया। अभियान के दौरान यात्रियों से आह्वान कर बताया गया कि किसी स्थान पर अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी,आरपीएफ़ व हेल्प लाइन पर जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...