बेगुसराय, मई 22 -- बरौनी, निज संवाददाता। गर्मी के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म सीट बुक करना रेल यात्रियों के लिए कठिन साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी चल रही है। साथ ही, शादी-विवाह का भी सीजन होने से और सीबीएसई के बच्चों के बिहार से बाहर के राज्यों में नामांकन कराने के लिए बड़े पैमाने पर लोग ट्रेनों द्वारा सफर कर रहे हैं। कई लोगों ने तो गर्मी छुट्टी में किसी खास जगह पर घूमने के लिए जाने के लिए पहले ही ट्रेन टिकट की बुकिंग करा ली है। ऐसे में इस चालू माह मई में ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। गर्मी के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम होता है। इस सीजन में तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना भी कोई आसान काम नहीं होता। ऐसे में गर्मी के सीजन में भारी भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय...