बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बरौनी। चालू मई माह में मांगलिक कार्य को लेकर लोग परदेश से घर आने व जाने के लिए दो महीने पहले ही ट्रेन टिकट की बुकिंग करा ली हैं। इसके अलावा मजदूर वर्ग भी रोजी रोटी की तलाश में परदेस जा रहे हैं। ऐसे में इस चालू माह में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल बना है। इस सीजन में तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना भी कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में गर्मियों के सीजन में भारी भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो यात्रियों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन कहावत चरितार्थ कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...