गया, फरवरी 19 -- महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। इनकी सुरक्षा और सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उक्त बातें डीडीयू-गया-पटना रेल सेक्शन का विंडो निरीक्षण के दौरान बुधवार की शाम गया जंक्शन पर पहुंचने पर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने कहीं। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने रेल मार्गों में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया। जीएम ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी व डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपस्...