जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों की भीड़ टाटानगर स्टेशन और बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ने लगी है। इससे बुधवार सुबह टाटानगर स्टेशन और बक्सर एक्सप्रेस बोल बम के नारे से गूंज रहा था। रेल कर्मचारियों ने बताया कि, सोमवार से ही कांवरियों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है। इससे बिहार जाने वाली आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, कटिहार एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस के समय पर टाटानगर स्टेशन पर कांवरियों के कारण बोल बम का नारा गूंजता है। मालूम हो कि, रेलवे ने रांची से शिव भक्तों के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है लेकिन टाटानगर से सिर्फ बक्सर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच बढ़ाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...