प्रयागराज, मार्च 12 -- होली पर यात्रियों की भीड़ से ट्रेनें फुल हैं। बुधवार को दिल्ली रूट से पहुंचीं ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही। वहीं बस अड्डे पर सुबह से शाम तक यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। रोडवेज को पूर्वांचल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाने पड़े। यह सुविधा 20 मार्च तक रहेगी। दिल्ली से बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंची रीवा एक्सप्रेस की सभी बोगी में यात्रियों की खचाखच भीड़ थी। इसके बाद वंदे भारत, प्रयागराज, हमसफर, स्वतंत्रता सेनानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी जमकर भीड़ नजर आई। जनरल बोगियों में दरवाजे तक यात्री लटके नजर आए। दिल्ली रूट के अलावा पूर्वांचल की तरफ जा रही सभी ट्रेनें फुल रहीं। ज्यादातर ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 100 से ज्यादा है। ट्रेनों में जगह न होने के कारण यात्री बसों से सफर कर रहे हैं। प्रयागराज से पूर्वांचल की ओर छात...