प्रयागराज, जुलाई 13 -- कई सुपरफास्ट ट्रेनों में आरक्षित टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों को अपनी ही सीट नहीं मिल पा रही है। सियालदह सुपरफास्ट, शिव गंगा एक्सप्रेस, बनारस-ओखा सुपरफास्ट और वास्को-द-गामा सुपरफास्ट जैसी प्रमुख ट्रेनों में आरक्षित कोचों में भीड़ इस कदर हावी है कि गैलरी, शौचालय और दरवाजों तक लोगों का कब्जा है। कुछ यात्रियों ने एक्स पर शिकायत की, जबकि कइयों ने 139 पर कॉल किया। सियालदह सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा कर रहे मोहम्मद सैफ ने बताया कि कोच एस-5 में उनकी सीटें क्रमशः 5, 6 और 8 नंबर पर थीं। सभी सीटें आरक्षित थीं, लेकिन कोच में इतनी भीड़ थी कि चढ़ना मुश्किल हो गया। गैलरी, शौचालय और गेट तक लोगों का कब्जा था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेलवे को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। कानपुर से बनारस जा रहीं य...