रामपुर, अक्टूबर 19 -- रामपुर। धनतेरस से साथ दीवाली के पर्व की शुरूआत होने के साथ ही लोगों का घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को ट्रेनों में आपाधापी मची है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट पाने के लिए ज‌द्दोजहद होती रही। खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। हालत यह रही कि जब यात्रियों को जगह नहीं मिली तो वे महिला व दिव्यांग कोच में ही चढ़ गए। भीड़ से जनरल कोच कम पड़ गए। दीवाली के त्योहार में अभी एक दिन शेष है। जो लोग दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं वह घर लौटने लगे। जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें भी शुरू की है, लेकिन भीड़ के आगे यह ट्रेनें कम पड़ गई है। शनिवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर जनसेवा एक्सप्रेस आई। खड़ी होने के बाद ट्रेन की हालत यह रही कि यात्रियों ने न तो दिव्यांग कोच या महिला कोच देखा...