गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता अगर आप आठ जुलाई या इसके बाद यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। सोमवार की आधी रात से ट्रेनों में आपात कोटा आवंटन का शेड्यूल बदल जाएगा। नए शेड्यूल के अनुसार गोरखधाम, वैशाली, सम्पर्कक्रांति, सप्तक्रांति, कुशीनगर और हमसफर समेत 90 फीसदी ट्रेनों में कोटा आवंटन और फीडिंग एक दिन पहले होगा। जैसे आठ जुलाई को जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में कोटा आवंटन और फीडिंग सात जुलाई को रात 9 बजे के पहले हो जाएगा। हालांकि चार्ट आठ को ही सुबह 8.20 बजे बनेगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के सचिव अमरेश्वर निधान त्रिपाठी ने शनिवार को नया शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, रात आठ बजे से 12 बजे की ट्रेनों का कोटा सुबह नौ बजे तक, रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक ट्रेनों का कोट...