जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल समेत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में अवैध होकर के खिलाफ आरपीएफ की धर-पकड़ अभियान शुरू है। यात्रियों को बेहतर खान-पांच सामग्री उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने यह आदेश दिया है इससे आरपीएफ के जवान लगातार अवैध हॉकर को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर रहे हैं, जहां से सभी पर जुर्माना होता है। मंगलवार को भी टाटानगर आरपीएफ ने 9 अवैध हॉकर को पकड़कर जुर्माना वसूला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...