छपरा, जुलाई 18 -- छपरा हमारे संवाददाता। ट्रेनों में अवैध ढंग से खानपान की सामग्री बेचने वाले अवैध वेंडर के खिलाफ वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध वेंडर के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से एक सप्ताह में 20 से अधिक अवैध वेंडर ट्रेनों में खाने-पीने का सामान बेचने के साथ पकड़े गए। रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार त्व छपरा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के इंचार्ज विनोद कुमार यादव छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के जांच कर रहे हैं। अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पकड़े गए अवैध वेंडर को रेलवे मजिस्ट्रेट के सोनपुर कोर्ट में पेश किया गया। अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सब इंस्पेक्टर विकास एएसआई विजय रंजन मिश्रा आदि रेलवे सुर...