भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन में यात्रा के दौरान यदि शराब का सेवन करते, नशे में रहने और साथ में शराब पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन और बिहार में शराब का सेवन और इसे लाना ले जाना पूर्णरूप से वर्जित है। हाल के दिनों में रेलवे के अधिकारियों को लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं कि बंगाल और बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों में कुछ यात्री शराब के नशे में रहते हैं। इस वजह से अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए अब आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई है। आरपीएफ की टीम नशे में यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है। आरपीएफ ने अब विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके तहत नशेड़ी यात्रियों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 139 पर भी नशेड़ियों के ट्रेन में होने की मिलती ह...