चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। ट्रेनों में यात्रियों की लगातार हो रही भीड़ को देखते हुए एवं यात्रियों की ट्रेनों में सुगम यात्रा का अनुभव कराने के लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से होकर चलेगी वाली 5 जोड़ी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में स्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 18640/18639 रांची आरा एक्सप्रेस में रांची से 3 और आरा से 4 जुलाई से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थाई तौर पर लगेगा। ट्रेन नम्बर 18619/18620 रांची गोड्डा रांची एक्सप्रेस में रांची से 1 जुलाई और गोड्डा से 2 जुलाई से एक जनरल सेकंड क्लास कोच स्थाई तौर पर लगेगा। ट्रेन नंबर 18107/18108 राउरकेला जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस में राउरकेला से 1 जुलाई से और जगदलपुर से 2 जुलाई से एक अतिरिक्...