बागपत, अक्टूबर 15 -- बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है, क्योंकि सभी त्यौहारों पर घर पहुंचने को बेताब है। ऐसे में यात्रियों को अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर इस समय अप-डाउन 29 ट्रेनें संचालित है। जिनमें प्रतिदिन तकरीबन 4000 से अधिक यात्री सफर करते है, लेकिन अब त्यौहारी सीजन के लिए अब इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। त्यौहारी सीजन के चलते हर कोई घर वापसी के दौरान सकुशल पहुंचना चाहता है। इससे ट्रेनें खचाखच भरनी शुरू हो गई है। गुरुवार को दिल्ली से जनपद में आने वाले व जनपद से अपने घर गैर-जनपदों व प्रांतों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। आलम यह है कि ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। ट्रेनों में पहले ...