जमशेदपुर, जून 6 -- जमशेदपुर। ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ 20 सीसीटीवी कैमरा लगाएगी। टाटानगर में चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में नशेड़ी, परिवार से झगड़ा करने वाले और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग ही पत्थरबाजी करते हैं। आरपीएफ के अनुसार, अब तक गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह सामने आया है। उन्होंने बताया कि, वंदे भारत जैसी ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वाले की पहचान जल्द होती है क्योंकि इंजन के कैमरे से पूरे ट्रेन के कोच की निगरानी होती है। उन्होंने बताया कि, ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ के जवान ग्राम प्रधान, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वाले...