जमशेदपुर, मई 31 -- ट्रेनों पर पथराव और यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं, जबकि एक व्यस्क आरोपी की पहचान सत्यनारायण साहू के रूप में की गई है, जो ओडिशा के बालेश्वर जिले के नयापाड़ा गांव का निवासी है। आरपीएफ की बालेश्वर और हिजली पोस्ट की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को पकड़ा गया। आरपीएफ को लंबे समय से ट्रेनों में पथराव और यात्रियों के मोबाइल फोन छीनने की शिकायतें मिल रही थीं। इन घटनाओं के पीछे सक्रिय गिरोह की तलाश में आरपीएफ ने गुप्त रूप से निगरानी शुरू की थी। जांच के बाद संदेह की पुष्टि होते ही तीनों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ट्रेनों के दरवाजों पर बैठे यात्रियों को निशाना बनाते थे। जैसे ही कोई यात्री मोबाइल निकालता, अचानक झप...