चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों पर लगातार हो रही पथराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेल प्रशासन खासकर आरपीएफ हर प्रकार का प्रयास कर रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में हाल के दिनों में पथराव की घटनाएं राउरकेला सेक्शन के बिसरा, बंडामुंडा, राउरकेला, आसपास के क्षेत्र में हुई है। आरपीएफ के मुताबिक पथराव की कई घटनाओं में छोटे बच्चों के भी शामिल होने की बातें सामने आई है जो बहकावे में आकर ट्रेनों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। इसको रोकने किए अब आरपीएफ द्वारा उस क्षेत्र के स्कूलों और गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बच्चों को जागरूक करने के साथ ही उनके अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने के साथ साथ उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है। पथराव की घटनाओं की निगरानी के ...