गया, जुलाई 20 -- आरपीएफ ने ट्रेनों पर पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट को निर्देश दिया है। आरपीएफ आईजी का कहना है कि ट्रेनों पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा। ऐसे उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी के जरिए और अन्य तरिकों से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक व आर्थिक दंड दिया जाएगा। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और रेल यात्रियों को परेशान करने वालों से आर्थिक भरपाई भी कराई जाएगी। ट्रेनों पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। आरपीएफ ने इस संबंध में कई कदम ...