जमुई, मई 8 -- ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को ले दानापुर मंडल ने उठाए कई कदम ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को ले दानापुर मंडल ने उठाए कई कदम झाझा,निज संवाददाता ट्रेनों के परिचालन में समय पालन के साथ-साथ उनका सुरक्षित परिचालन भी दानापुर मंडल की प्राथमिकता है। यह कहना है दानापुर के मंडल रेल प्रशासन का। इसके मद्देनजर मंडल द्वारा विशाल मानव बल के साथ-साथ कई आधुनिक मशीनें भी अनवरत रूप से कार्यरत कराई गई हैं। इन आधुनिक मशीनों में से एक है अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन (यूएसएफडी) मशीन,जो भारतीय रेल में पटरियों की देखभाल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मशीन के माध्यम से ध्वनि तरंगों का उपयोग करके पटरियों की आंतरिक संरचना एवं उनके जोड़ों (वेल्ड्स) की जांच की जाती है। बताया गया कि उक्त जांच ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में अति महत्वपूर्ण भूमिका नि...