चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- राउरकेला। राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि बंडामुंडा एआरएम सहित कई रेल अधिकारियों से सोमवार को मुलाकात की और राउरकेला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के लेटलटीफी, स्टेशन पर अव्यवस्था, खराब पड़ी लिफ्ट व्यवस्था सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही राउरकेला रेलवे स्टेशन पर व्याप्त अवस्था और ट्रेनों के लेटलतीफी परिचालन से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। मौके पर एआरएम ने उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर चैंबर के अध्यक्ष सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...