संतकबीरनगर, अप्रैल 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के रूट परिवर्तन से परेशान होना पड़ रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के लिए मेगा ब्लाक की चलते कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया। वहीं शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई तक के लिए कैंसिल कर दी गई है। गोरखपुर से गोण्डा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहीं। इसके चलते लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। लोगों ने समय से पहुंचने के लिए बसों का सहारा लिया। जिनकों यात्रा करना जरूरी है वे गोरखपुर जाकर ट्रेनें पकड़ रहे हैं। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के चलते खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। यह कार्य तीन मई तक चलेगा। इसलिए कई ट्रे...