बगहा, अप्रैल 19 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रेल यात्रियों में जबरदस्त नाराजगी है। वैसे कुछ ट्रेनों को पुनर्बहाल करते हुए परिचालित किया जा रहा है। किंतु इधर के यात्रियों के लिए किसी काम का नहीं है। वह ट्रेनें दूसरे रेलखंड से परिचालित हो रही हैं। इससे यात्रियों की नाराजगी और बढ़ गई है। उनका कहना है कि डेढ़ पखवाड़े तक ट्रेनों का रद्द करना कहां तक उचित है। जबकि अभी शादी विवाह का समय है। उनका कहना है कि सत्याग्रह, जननायक,अंत्योदय व सहरसा अमृतसर आदि ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर,छपरा व बनारस जंक्शन होकर किया जा रहा है। इससे इधर के यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल रहा ह...