देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। ट्रेनों के निरस्त होने के चलते रेल यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। सदर व भटनी रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्री परेशान नजर आए। ट्रेन में चढ़ने के लिए सबसे अधिक परेशान बुजुर्ग व महिलाएं नजर आईं। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही लोकल थाने की पुलिस भी तैनात रही। 13 जनवरी से प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ लगा हुआ है। महाकुंभ स्नान करने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग जिले से जा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के जाने के चलते रेलवे की तरफ से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। बावजूद इसके भी रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच रेल प्रशासन की तरफ से लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दि...