सीवान, दिसम्बर 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर रेल यात्रियों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों रूट पर संचालित अधिकतर ट्रेनें अपने नीयत समय से देरी से चल रही हैं जबकि कई ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। देरी से चलने व निरस्त की जाने वाली ट्रेनों में नियमित व स्पेशल दोनों तरह की ट्रेनों का नाम शामिल है। शुक्रवार को रूट पर सबसे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 स्पेशल का नाम शामिल रहा। यह ट्रेन अपने नीयत समय सुबह 9 बजे की जगह करीब 16.50 घंटे की देरी से चल रही थी और इसके आने की संभावना शनिवार की 2 बजे अहले सुबह जतायी जा रही है। इस ट्रेन पर सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्री प्लेटफार्म पर इंतजार करते दिखे। बताया गया कि ठंड के मौसम में स्थानीय ...