गोरखपुर, अप्रैल 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मेगा ब्लॉक के चलते एक साथ दर्जनों ट्रेनों के निरस्त होने से गोरखधाम से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जनरल कोच में चढ़ना तो दूर की बात, आरक्षित बोगियों में भी चढ़ना मुश्किल हो जा रहा है। रविवार को भी गोरखधाम एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ दिखी। लाइन में लगवाने के बाद भी आरपीएफ और रेलकर्मियों को यात्रियों को बैठाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को ब्लॉक के चलते साढ़े पांच घंटे तक संचलन न होने से 26 यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं जबकि 30 से ज्यादा ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई गईं। ट्रेनों के निरस्तीकरण का ये हाल सोमवार को भी रहेगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों को जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्क्त तो शादी-विवाह के चलते हो रही ह...