समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- पूसा। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग स्थित पूसा रोड रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की गति को तेज करने, खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अवध आसाम और पवन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी से मिला एवं ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर कुमार समेत प्रतिनिधिमंडल में शामिल मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, दीपक सिंह भूमिहार आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...