एटा, मई 28 -- कोरोना काल में जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी ट्रेनों को पुन संचालन नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर बुधवार को नाराज भारतीय किसान यूनियन भानू के मीडिया प्रभारी लखन यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार वाजिद अली को पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पदाधिकारियों ने कहा कोरोना काल से पहले जलेसर रोड स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकती थी। कोरोना के कारण ट्रेन का ठहराब बंद कर दिया गया था। अब ऐसे में स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होना चाहिए। ज्ञापन में ऐलान किया है कि समस्याओं का समाधान न हुआ तो भाकियू भानू अनिश्चितकालीन आंदोलन, रेल रोको आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजू राजा, विशाल कुमार, गुलश...