बक्सर, अप्रैल 10 -- आंदोलन जिले के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर दिखी लोगों में गहरी नाराजगी कई आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अभाव सालों भर बनारहता है फोटो संख्या-15, कैप्सन- गुरूवार को रघुनाथपुर में स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्य। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का गुरुवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरना पर बैठे समिति के सदस्यों में मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि तथा रेलवे के अधिकारियों द्वारा की जा रही घोर उपेक्षा के प्रति गहरी नाराजगी भी देखी गई। समिति के सदस्यों में इस बात से काफी आक्रोश देखा गया कि सूचना देने व आग्रह करने के बाद भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आंदोलन को समर्थन देने में भी कोई रुचि नहीं ...