जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर ट्रेनों को ठहराव दिलाने के लिए ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में है। 23 नवंबर को संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा और दर्जनभर पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में अभी बैठक की तैयारी शुरू है। जिसमें ग्रामीण आंदोलन की रुपरेखा बनाएंगे। मालूम हो कि, चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय ने टाटानगर के बाद सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर झारग्राम-धनबाद और झारग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेनों का ठहराव 16 नवंबर से बंद कर दिया है। इससे पूर्व टाटानगर-खड़गपुर और चाकुलिया मेमू ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ था। इससे संयुक्त ग्राम समन्वय समिति ने टाटानगर के एरिया मैनेजर को पत्र देकर ठहराव बहाल करने की मांग उठाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...